[post-views]

विधायक उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम में कराए करोड़ों की लागत से सड़कों का निर्माण

72
बादशाहपुर 16 सितंबर (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित करने का दौर जारी रखा है।  जनसंपर्क के दौरान विधायक उमेश अग्रवाल को क्षेत्र की जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। उनके द्वारा गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य और अन्य उपलब्धियों को लेकर जनता उन्हें लगातार समर्थन दे रही है। सोमवार को लोगों से बातचीत करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के सहयोग से हमने  विधानसभा क्षेत्र में 5 साल के कार्यकाल के दौरान अप्रत्याशित विकास कराने का काम किया है।  हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी, सीवर, सड़क आदि सभी क्षेत्रों में व्यापक विकास कराने का काम किया है। सड़कों की हालत काफी सुधरी है।  करोड़ों की लागत से कई सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराने का काम कराया गया। फव्वारा चौक से डूंडाहेड़ा बॉर्डर तक 36 करोड़ की लागत से 6 लेन सड़क का निर्माण कराया गया। इसके साथ सेक्टर 17-18 रोड, सेक्टर 5 चौराहा से पालम विहार रेजांगला चौक, पुराना दिल्ली रोड से सेक्टर 12ए लिंक रोड, अलावर्दी लिंक रोड आदि सड़कों का करोड़ों की लागत से निर्माण कराया गया। उमेश अग्रवाल ने कहा कि इसके अलावा शहर के विभिन्ना स्थानों पर दर्जनभर से अधिक संख्या में फ्लाईओवर और अंडरपास बनाकर शहर के नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाई गई। उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में समर्पित होकर कार्य किया है और अब समय हरियाणा विधानसभा चुनाव का है।  हम जनता से आग्रह करना चाहेंगे कि भाजपा सरकार में हुए कार्यों को देखते हुए चुनाव में पूर्ण समर्थन करें।
फोटो : उमेश अग्रवाल

Comments are closed.