[post-views]

आज नहीं थमेंगे दिल्ली मेट्रो के पहिये, कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

67

PBK NEWS | नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में आज से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है. वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी परिषद के कुछ सदस्यों के नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो के गैर कार्यकारी कर्मचारियों के एक वर्ग ने सोमवार से हड़ताल की घोषणा की थी. इसे वापस लेने का फैसला डीएमआरसी प्रबंधन के साथ कर्मचारी परिषद के सदस्यों की बैठक के बाद लिया गया.

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने एक बयान में कहा, ‘डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई कई दौर की बैठकों और चर्चाओं के बाद आंदोलकारी कर्मचारियों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण निपटारे के बाद डीएमआरसी के गैर कार्यकारी कर्मचारियों ने प्रस्तावित हड़ताल आज (रविवार) वापस ले ली.’ दयाल ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सोमवार को अपने निर्धारित समय से जारी रहेंगी.’

बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे पर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डी.एस. मिश्रा और दिल्ली के मुख्य सचिव एम.एम. कुट्टी ने डीएमआरसी के एमडी के साथ चर्चा की. दिल्ली मेट्रो में करीब 9,000 गैर कार्यकारी कर्मचारी हैं.

Comments are closed.