[post-views]

Unseen Bigg Boss 11: अर्शी खान ने पार कर दी सारी हदें, पहनकर Towel घूमी घर में

56

PBK NEWS | नई दिल्‍ली: बिग बॉस के घर में जो न हो वह कम है. आज कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. अर्शी खान और आकाश ददलानी आपस में बात करते नजर आते हैं और आकाश अर्शी से एंटरटेनमेंट की बात करता है. उसे उकसाता है कि तू कर न. आकाश अर्शी को टॉवेल देता है और कहता है कि कर न. आकाश अर्शी से कहता है, “तू बोलती है न एंटरटेनमेंट करती है. चल कर न.” अर्शी खान झिझकती है और कहती है, “नेशनल टेलीविजन है समझा कर.” लेकिन आकाश समझने को तैयार ही नहीं होता है. वह फिर अर्शी को उकसाता है और कहता है, “बोलती क्यों है तू इतनी बड़ी-बड़ी बातें.”

अर्शी खान फिर भी नहीं मानती है. वह कहती है, “घर में क्लेश हो जाएगा.” आकाश अर्शी खान को उकसाने में कामयाब रहता है. अर्शी खान टॉवेल पहनकर घर में घूमने को तैयार हो जाती है. जब वह पीले रंग का टॉवेल पहनकर बाहर निकलती है तो आकाश खुश हो जाता है और कहता है, “यह हुई न बात.”

खास यह कि जब हिना, बेनाफ्शा और बंदगी ने जब स्विमिंग के लिए बिकिनी पहनी थी तो उस समय अर्शी खान साड़ी पहनकर आई थी. लेकिन इस बार अर्शी खान ने सारी हदें पार कर दी हैं. लेकिन दर्शकों के लिए भरपूर मसाला है.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.