[post-views]

Bigg Boss 11 : हिना खान के तेवर सातवें आसमान पर, अब सलमान खान के बारे में कह दी ये बात

52

PBK NEWS | नई दिल्ली: इन दिनों बिग बॉस के घर में हिना खान के तेवर सातवें आसमान पर हैं. वे घर के हर सदस्य को अपने मुताबिक चलाने की कोशिश कर रही हैं. जो उनके हिसाब से नहीं चलता है वह उनका दुश्मन हो जाता है. इसकी मिसाल कॉमनर हैं. खासकर अर्शी खान और आकाश ददलानी. इनके नाम सुनकर ही वे चिढ़ जाती हैं. फिर आकाश और अर्शी भी हिना खान के साथ उन्हीं के अंदाज में पेश आते हैं और उनसे फुल फिरकी लेते हैं.

गुरुवार के एपिसोड़ में बिग बॉस ने बेनाफ्शा को गुस्‍से में आकाश के बाल खींचने पर उसे अगले हफ्ते के लिए सीधे नोमिनेट किया और साथ ही कालकोठरी की सजा भी सुनाई. इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को आपसी सहमति से ऐसे दो और सदस्‍यों को चुनने के लिए कहा, जो इस कार्य में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते कालकोठरी की सजा भुगतेंगे. इसमें हिना खान और हितेन के नाम आए. इस तरह हिना खान गुस्सा गईं. अब वे कालकोठरी के अंदर से ही अपनी सत्ता चलाने की कोशिश कर रही हैं.

आज के एपिसोड में कालकोठरी के बाहर सपना चौधरी, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा हिना खान से बात करते नजर आएंगे. बात कॉमनर की निकलेगी तो लव त्यागी कहेंगे पिछले सीजन में भी कॉमनर थे. इस पर हिना खान कहेंगी, “लेकिन आकाश ददलानी और हिना खान जैसे नहीं. ये तो सलमान खान से भी बड़े सेलेब्रिटी हैं.” यानी हिना खान के इरादे इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सलमान खान को भी अपनी लड़ाई में खींच रही हैं. इस शनिवार को वीकेंड का वार देखना दिलचस्प रहेगा क्योंकि सलमान खान के रुख पर नजर रहेगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.