[post-views]

Bigg Boss में दीपिका को यूं झांसा दे गए सलमान, बात कर रहे थे उनकी फिल्म की कर गए अपनी प्रमोट

93

PBK NEWS | नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया है. सलमान खान का ‘बिग बॉस 11’ टीवी पर छाया हुआ है. वे इस हिट टीवी रियलिटी शो का इस्तेमाल अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए भी कर लेते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीकेंड का वार पर हुआ. सलमान खान इस पर शो पर ‘रेस-3’ के फर्स्ट लुक वाली ड्रेस पहनकर आए थे. उन्होंने इस बारे में कुछ तो नहीं कहा लेकिन जिन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक देख रखा था, वे इस बात को ताड़ गए.

बिग बॉस में क्लीन शेव और जैकेट पहने हुए सलमान का वह लुक उनकी आगामी फ़िल्म “रेस 3” वाला है. कुछ दिन पहले ही सलमान खान का ‘रेस 3’ वाला लुक रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान खान बंदूक ताने नीली यूनिफॉर्म जैकेट पहने हुए नजर आए. उनके इस अवतार ने हर किसी का ध्यान अपनी खींचा. सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही मुंबई में ‘रेस 3’ की शूटिंग शुरू की है.

बिग बॉस पर दीपिका पादुकोण ‘पद्मावती’ को प्रमोट करने आई थीं. सलमान ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ बातें कहीं भी. लेकिन इस सारे प्रमोशन के दौरान दर्शकों का ध्यान उनके कोर्ट पर ही रहा. फिर हर फेम में उनका यह अंदाज कुछ ज्यादा ही दिखाया भी जा रहा था.

दीपिका ‘पद्मावती’ के प्रमोशन के लिए आई थीं. लेकिन विवादों के बाद उनकी फिल्म की रिलीज तो टल गई है. ऐसे में उनका बिग बॉस में आना तो बेकार ही गया. लेकिन सलमान खान जरूर नंबर बना ले गए. सबको लगा वे ‘पद्मावती’ का प्रमोशन कर रहे हैं बल्कि वे तो गुपचुप अपनी ही फिल्म को प्रमोट करने में लगे थे. सलमान की “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.