[post-views]

क्रिकेट लीग से जुड़ गए हैं बिग बॉस के ये रैपर, अब चौके छक्के लगाते आएंगे नजर

60

नई दिल्ली: क्रिकेट को लेकर प्यार ही है जिसने रैपर आकाश ददलानी को एकता कपूर और आनंद मिश्र की एमटीवी बीसीएल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया. आकाश बिग बॉस-11 में नजर आए थे और उन्होंने घर में काफी हंगामा भी मचाया था. आकाश का कहना है कि उन्हें इस टूर्नामेंट का कॉन्सेप्ट पसंद है और वे इसका हिस्सा बनने के लिए बेताब थे. आकाश कहते हैं, “मुझे क्रिकेट बेहद पसंद है और मुझे इस टूर्नामेंट का कॉन्सेप्ट पसंद है इसलिए मैं कोलकात बाबूमोशाय के साथ खेलकर खुश हूं. मैंने इसलिए कोलकाता बाबूमोशाय को चुना क्योंकि ये मेरे घर के करीब है और मुझे हितेन तेजवानी और अर्शी खान पसंद हैं. वे अच्छे लोग हैं और उनके साथ खेलना मजेदार है.”

बीसीएल के साथ अपने अन्य प्रोजेक्ट के बारे में आकाश ने बताया, “मैं बीसीएल भी खेल रहा हूं और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा हूं. मैं म्यूजिशन हूं और दोनों के शेड्यूल को मैनेज कर रहा हूं.” आकाश ने बताया उन्होंने जब सचिन तेंडुलकर को खेलते देखा तो क्रिकेट खेलना शुरू किया. वे बताते हैं, “मैंने जैसे ही सचिन को देखा, मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया. वे महान खिलाड़ी हैं.”

आकाश ने बताया कि मैं रोजाना तीन घंटे प्रैक्टिस करता हू. मेरा काम छह बजे खत्म होता है और मैं सात बजे से प्रैक्टिस शुरू कर देता हूं. मैं सुबह जल्दी उठता हूं और अपना सारा समय पर खत्म कर लेता हूं ताकि खेल सकूं.

Comments are closed.