[post-views]

बिजली चोरों के खिलाफ 65 मामले दर्ज, 75 लाख का जुर्माना

41

बादशाहपुर, 25 जून (अजय) : बिजली निगम बादशाहपुर सब डिविजन के तहत क्षेत्र के करीब एक दर्जन से गाँव व् बादशाहपुर क्षेत्र में विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है जहां विभाग के अधिकारीयों द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ कोई रियायत न बरते हुए जमकर बड़ी कार्यवाही की जा रही है विभाग के एस.डी.ओ. के अनुसार क्षेत्र में आज करीब 83 बिजली के कनेक्शन चेक किये गये जहां 65 मामलों पर चोरी के केश बनाते हुए मामले दर्ज किये गये विभाग द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर उन जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, जहां बिजली चोरी से इस्तेमाल की जा रही है। इस छापेमारी के दौरान अब तक 110 से ज्यादा चोरी के मामले सामने आ चुके है। जिसके लोड आकलन पर लोगों को नोटिस जारी जुर्माना राशि भरने के निर्देश जारी किये जायेगें। उन्होने बताया कि जुर्माना राशि नही भरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एफ.आई.आर. के आदेश दिए गये है।
एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि विभाग की तरफ से टिकली, अक्लिमपुर, अंसलफार्म, भोंडसी रोड, नया गाँव, रिठोज, दरबारीपुर रोड, टिकली रोड, मारुती कुञ्ज, नया गाँव, घामडोज, अलीपुर सहित विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और अगले एक सप्ताह लगातार जरी रहेगी।
के.वाई.सी. करें पूरा :
बिजली विभाग के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को अपना के.वाई.सी. प्रकिया पूरा करना जरूरी है जिसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिजली अकाउंट आधार व् मोबाइल से लिंक कराना जरीर है जिसके बाद ही उन्हें 200 यूनिट तक खर्च करने पर सब्सिडी की सुविधा दी जायेगी।
अधिकारी वर्जन :
बिजली निगम द्वारा छापेमारी रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है इसमें कोई नई बात नही है विभाग की तरफ से हर महीने बिजली बोर्ड के मुख्य मीटर की रीडिंग तथा उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की रीडिंग के बिच का अंतर बिजली चोरी का इशारा देता है कि किस क्षेत्र में बिजली की चोरी हो रही है जिसके आधार पर बिजली निगम छापेमारी कर बिजली चोरी को रोकता है

Comments are closed.