ट्रेफिक जाम लगाकर लोगों ने जताई प्रशासन के खिलाफ नराजगी
बिल्डर की मनमानी तथा सरकार की अनदेखी झेल रहे शहर के लोग
सभी तरह के चार्ज वसूलने के बाद भी लोगों को नही मिल रही बिजली
बादशाहपुर, 15 जून (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुड़गांव सुशांतलोक पार्ट 1 क्षेत्र में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी के दौरान अतिरिक्त बिजली के लम्बे कट तथा ओवरलोडिंग की समस्यां से जूझना पड़ रहा है। जिसके दौरान लोगों ने गुस्से में आकर बीते गुरूवार को ट्रेफिक जाम कर अपना विरोध जताया था। स्थानीय लोगों की मानें तो सोसाइटी के लोगों द्वारा नियमों के अनुसर ई.डी.सी. व् आई.डी.सी. तथा अन्य सभी तरह के शुल्क अदा कर चुके है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को नियमित पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई नही मिल पा रही है। जिसके चलते सुशांतलोक में करीब 2 हजार से ज्यादा घर बिजली समस्यां से जूझ रहे है। जिसमे सबसे ज्यादा सी-ब्लॉक के 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग बिजली की ओवरलोडिंग समस्यां से जूझ रहे है। जिस पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। पिछले काफी वर्षो से लोग सीवरेज तथा सड़कों की बदहाल समस्यां से भी जूझ रहे थे, जिसे नगर निगम ने अपने अधीन लेकर अब सुशांत लोक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कार्य शुरू कर चुकी है। वही लोगों का आरोप है कि बिजली निगम द्वारा बिना कोई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुए नियमों के अनुसार बिल्डर को बिजली सप्लाई क्यों दी गई। सरकार की निगरानी कमेठी द्वारा इस तरह की लापरवाही क्यों बरती गई।
फोटो 77 : सतीश यादव पूर्व सरपंच कन्हेई एवं वार्ड 32 की वर्तमान पार्षद आरती यादव के ससुर का कहना है कि लोगों द्वारा सभी तरह के शुल्क अदा करने के बाद भी बिजली सप्लाई नही मिलना लोगों के साथ अन्याय है। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए लोगों के हित में कार्य करते हुए जल्द से जल्द सुशांतलोक फेस वन में बिजली की ओवरलोडिंग तथा अन्य समस्याओं को दूर करना चाहिए।
अधिकारी वर्जन :
इस सन्दर्भ में खबर लिखे जाने तक सबधित विभाग के एक्स.ई.एन. सचिन यादव तथा बिजली निगम सर्कल टू के अधीक्षक अभियंता के.सी.अग्रवाल से सम्पर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नही हो सका।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.