[post-views]

बिजली पानी की समस्यां से जूझ रहे पिंक टाउन सोसाईटी के लोग

43

बादशाहपुर, 16 जून (अजय) : साइबर सिटी की पिंक टाउन सिटी इलाके के लोगों को पिछले काफी लम्बे समय से बिजली पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके चलते लोगो के घरों की नल व् बिजली उपकरण केवल शोपीस बनकर रह गया है गुडगांव के पोस इलाके में इस तरह से बिजली पानी की किल्लत प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है जब सोसाइटी के लोगों को बिजली पानी की इतनी बड़ी किल्लत बन रही है तो शहर के अन्य हिस्से तथा ग्रामीण क्षेत्र का क्या हाल होगा आम आदमी पार्टी के नेता धीरज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पिंक टाउनहाउस निवासियों का सब्र का बांध टूट गया, क्योंकि कई दिनों से पानी की और बिजली की विकट समस्या बनी हुई है सोसाइटी में सीनियर सिटीजन तथा बच्चों का बड़ा बुरा हाल बना हुआ है आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी ने आज यू ब्लॉक की पानी की टंकी पर जाकर देखा कि यू ब्लॉक में पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन  पिंक टाउन हाउस में नहीं हो रही जिसकी शिकायत करने के लिए पिंक हाउस के निवासियों ने फेस थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिया है अब देखना होगा कि बिजली निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन शिकायत पर कब और केसे संज्ञान लेकर लोगों को राहत देने का कार्य करेगें बिजली समस्यां से सम्बधित तो विभाग के एक्स.ई.एन सहित विभिन्न अधिकारीयों को शिकायत देकर अपनी आपति दर्ज करा चुके है लेकिन आज तक कोई समस्या का समाधन नही हो सका

Comments are closed.