बादशाहपुर, 25 जून (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब-डिविजन के अंतर्गत बादशाहपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी जारी है विभाग के एस.डी.ओ. के अनुसार विभाग द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर उन जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही है जहां बिजली चोरी से इस्तेमाल की जा रही है इस छापेमारी के दौरान अब तक 40-45 चोरी के मामले सामने आ चुके है जिसके लोड आकलन पर लोगों को नोटिस जारी जुर्माना राशि भरने के निर्देश जारी किये जायेगें उन्होने बताया कि जुर्माना राशि नही भरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करते हुए मामला भी दर्ज कराया जाएगा
एस.डी.ओ. धर्मेन्द्र रूहिल ने बताया कि विभाग की तरफ से समय समय पर बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष मुहीम चलाते हुए छापेमारी की जाती है हालाकि कुछ जगहों पर बिजली चोरी की शिकायतें भी उन्हें गुप्त सुचना पर मिली जिसके बाद उन जगहों पर चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जा रही है आने वाले दिनों में उधोगों तथा सोसाइटियों में भी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की जायेगी
इन जगहों पर हुई छापेमारी :
टिकली, अक्लिमपुर, पलड़ा, नूरपुर, दरबारीपुर, बादशाहपुर, भोंडसी, धुमसपुर, कादरपुर, रामगढ़, घामडोज सहित विभिन्न जगहों प्र छापेमारी हुई और इन जगहों पर आने वाले दिनों में छापेमारी जारी रहेगी
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.