बादशाहपुर, 19 सितंबर (अजय):
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्टी से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार राव कमलवीर मिंटू ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम तेज कर दिया है। वीरवार को लोगों के बीच पहुंचे राव कमलवीर ने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने विकास के नाम पर हरियाणा की जनता को एकमात्र धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी, कर्मचारी, किसान और आम जनता परेशान है। भाजपा सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाओं को भी सुदृढ़ करने का काम नहीं किया। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र है, जहां के नागरिक सीवर व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा के घोर अभाव से जूझ रहे हैं। पानी सप्लाई प्रभावित होने को लेकर जनता आए दिन आंदोलन कर रही है। बार-बार प्रशासन से शिकायत की जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। उधर सीवेज प्रणाली सही ना होने के कारण कालोनियों और सेक्टरों में सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर भर रहा है। लोग गंदगी के बीच रहने को विवश है। कमल वीर ने कहा कि परेशानियों से जूझ रही जनता इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने के लिए तैयार है। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरुक कर रही है और इस दौरान लोगों का भारी समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। राव कमल वीर ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी क्योंकि खट्टर सरकार ने नागरिकों को विकास के नाम पर केवल धोखा दिया है। राव कमल वीर ने जनता से आग्रह किया कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर हरियाणा के नव निर्माण के मिशन को पूरा करने में सहयोग करें।
फोटो: राव कमल वीर मिंटू
Comments are closed.