[post-views]

बिकवाली से उतरा शेयर बाजार

65

मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी, ट्रेडवार और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ साथ स्थानीय स्तर पर निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के चलते घरेलू बाजार बुधवार की तेजी को छोड़ गिरावट के साथ बंद हुआ। टेलीकॉम, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में हुई भारी बिकवाली के चलते गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 35,432 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 31 अंक की गिरावट के साथ 10,741 पर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांकों की तरह ही बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखने को मिली। मिडकैप 84 अंकों की गिरावट के साथ 15,768 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 131 अंकों की गिरावट के साथ 16,528 पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 97 अंकों की तेजी के साथ 35,644.05 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,679 के ऊपरी और 35,397 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 36 अंकों की तेजी के साथ 10,808 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,810 के ऊपरी और 10,726 अंक के निचले स्तर को छुआ।

इस बीच, बीएसई के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुद्ध आधार पर बुधवार को 1,442.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,473.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आर्थिक जानकारों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर टैरिफ युद्ध की आंशका के कारण वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बने दबाव का असर घरेलू बाजार पर भी दिखाई दिया।

Comments are closed.