[post-views]

बायोप‍िक ‘करनजीत कौर’ की स्क्रीन‍िंग पर पहुंची सनी ल‍ियोनी

58

बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं सनी लियोनी की पुरानी जिंदगी अनेक उतार-चढ़ाव वाली रही है। उनकी जिंदगी से जुड़े ऐसे अनेक किस्से हैं जिनके बारे में आज भी लोगों को मालूम नहीं है। इन्हीं राजों को समेटे हुए सनी ल‍ियोनी अपनी बायोप‍िक करनजीत कौर, द अनटोल्ड स्टोरी आफ सनी’ के जरिए दर्शकों के समक्ष आ रही हैं।

उनकी यह फिल्म अब जल्द ही आने वाली है। आपको बतला दें कि मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीन‍िंग हो चुकी है, जिसके बाद प्रेस मीट भी की गई थी। इस खास अवसर पर सनी ल‍ियोनी पीली कलर की वन पीस ड्रेस पहने नजर आईं। इस मौके पर उनके साथ ही फिल्म की पूरी स्टार कास्ट थी। दरअसल फिल्म का ट्रेलर बीते शुक्रवार रिलीज किया गया।

इस ट्रेलर में दिखाया गया था कि सनी लियोनी एक इंटरव्यू के लिए जा रही हैं। इसके जरिए सनी लियोनी का परिचय एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर कराया जाता है जिसे भारत में प्यार भी खूब मिल रहा है और घृणा भी। इस ट्रेलर को देखते हुए कोई भी बता सकता है कि सनी के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति रही है।

इस स्थिति में सनी को क्या क्या करना पड़ता है, इसे लेकर फिल्म आगे बढ़ती है और अनेक पहलुओं को उजागर करने वाली साबित होगी। दरअसल इस बायोपिक फिल्म की ही खासीयत यह है कि अभिनेत्री खुद अपने जीवन पर बन रही फिल्म में अपना खुद का किरदार भी निभा रही है। इस वेब सीरीज में सनी के बचपन का रोल 14 वर्षीय रसा सौजनी निभा रही हैं। गौरतलब है कि सनी लियोनी पर बनी इस वेब सीरीज को 16 जुलाई से जी 5 एप पर देखा जा सकता है।

Comments are closed.