निकट भविष्य में क्षेत्र की जनता गुरुग्राम को नई ताकत देने का कार्य करेगी : राव नरबीर
इलाके के विकास के लिए सीएम का भरोसा जरूरी, जो उन्हें प्राप्त था : राव नरबीर
बादशाहपुर, 2 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर के पूर्व विधायक एवं हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री रहे राव नरबीर सिंह का आज गुरुग्राम के सिविल लाइन स्थित जॉन हॉल में जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। समर्थकों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आज हजारों की संख्या में लोग पहुंचे जहां 61 किलो का केक काटा गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए राव नरबीर ने सबसे पहले सभी क्षेत्र वासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी और अपने पुराने राजनितिक इतिहास को दोहराया। उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के बिच मंत्री रहते हुए क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति का कोई बुरा नही किया, बल्कि भला करने में कोई कसर नही छोड़ी। प्रदेश में बिना मुख्यमंत्री के भरोसे के कोई भी विधायक एवं मंत्री अपने क्षेत्र का विकास नही कर सकता, लेकिन उन्होंने मंत्री रहते सीएम को भरोसे में लेकर हमेशा अपने क्षेत्र का विकास किया, और आगे भी मौका मिला तो कोई कसर नही छोडूगा। उन्होंने मंत्री रहते हुए मन से जो मुख्यमंत्री को कहा वह मुख्यमंत्री ने पूरा किया, जिसके लिए वह सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने माना क्षेत्र का विकास रुक गया है, उन्होंने बड़े राजनितिक संकेत देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आप क्षेत्र की जनता गुरुग्राम को ताकत देने के लिए मजबूत नीव रखेगें। वही समर्थकों ने मंच से राव नरबीर का राज नही होने की बातें कहते हुए कहा कि आज अफसर फाइलों को रोक लेते है, पहले किसी की हिम्मत नही होती थी। राव नरबीर की टिकट कटने का भी समर्थकों ने दुःख जताया। क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कोई कार्य नही हो रहे है। भीड़ में से समर्थकों ने कहा कि यदि इस बार राव नरबीर को टिकट नही भी दी तो निर्दलीय राव नरबीर को चुनाव जीताने का क्षेत्र की जनता दम रखती है। आज इलाके की आवाज उठाने वाला कोई नही है। लोग बोले उठो और कार्य करो सरकार जो सुनवाई नही कर रही उसके लिए संघर्ष करो। गुरुग्राम में अंडरपास, फ्लाईओवर तथा यूनिवर्सिटी, नये नये रोड अन्य विकास कार्य राव नरबीर की देन, जिसका राज जाने के बाद गुरुग्राम में सब बंद है। इस मौके पर राकेश यादव फाजिलपुर, कुलदीप यादव पार्षद, जयवीर यादव, देविन्द्र शिकोपुर, कृष्ण गुर्जर ओबीसी मोर्चा, अजित यादव नाहरपुर ओबीसी मोर्चा, रामबीर भाटी, लीलू सरपंच सहित हजारों की संख्या में लोग मोजूद थे।
Comments are closed.