[post-views]

सकतपुर में बीरू सरपंच का भव्य स्वागत, जनता से मिला समर्थन

11,387

गुरुग्राम, 29 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सामाजिक न्याय संगठन के समाजसेवी और विधायक प्रत्याशी के दावेदार बीरू सरपंच का सकतपुर में भव्य स्वागत किया गया। गाँव की समस्त सरदारी ने मिलकर बीरू का अभिनंदन किया और उनके नेतृत्व में विश्वास जताया। इस अवसर पर बीरू सरपंच ने जनता से समर्थन और आशीर्वाद की अपील की, जिसे लोगों ने दिल खोलकर स्वीकार किया और समर्थन का भरोसा दिलाया। बीरू सरपंच ने अपने संबोधन में कहा मैं आपका अपना बीरू सरपंच हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। मेरे लिए आपकी सेवा सबसे महत्वपूर्ण है, और मैं आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। जनता के बीच बढ़ते समर्थन से उत्साहित बीरू ने कहा कि उनका लक्ष्य बादशाहपुर क्षेत्र का समग्र विकास करना है। उन्होंने बताया कि वे सामाजिक न्याय और जनकल्याण के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं और आगे भी रहेंगे। सकतपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, क्षेत्र के लोगों ने बीरू सरपंच को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं और उनके नेतृत्व में बादशाहपुर का विकास देखना चाहते हैं। बीरू ने जनता के इस समर्थन को अपनी ताकत बताया और वादा किया कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस भव्य स्वागत और समर्थन ने बीरू सरपंच की उम्मीदवारी को और मजबूती दी है, जिससे वह बादशाहपुर विधानसभा चुनाव में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहे हैं।

Comments are closed.