[post-views]

बीरू सरपंच बोले भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल वरदान

6,409

गुरुग्राम, 17 अगस्त (ब्यूरो) : बादशाहपुर में चल रहे रक्षाबंधन पर्व के छठे दिन बीरू सरपंच ने भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अनमोल वरदान बताया। उन्होंने कहा इस रिश्ते के जैसा कोई दूसरा नहीं, चाहे ढूंढ लो सारा जहान। भाई-बहन के प्यार का बंधन हर दूसरे रिश्ते से ऊपर है। इस खास मौके पर बीरू सरपंच को 3 हजार बहनों ने राखी बांधकर अपनी सुरक्षा और स्नेह का प्रतीक व्यक्त किया। सरपंच ने इस अनमोल प्यार और आशीर्वाद के लिए अपनी बहनों का आभार व्यक्त किया और कहा, आप सभी ने मुझे जो सम्मान और प्यार दिया है, उसके लिए मैं जीवनभर आभारी रहूंगा। भाई-बहन का यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि हम एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उन्होंने आगे कहा रक्षाबंधन का पर्व केवल एक धागा बांधने का नहीं, बल्कि यह पर्व हमारे रिश्तों को और मजबूत बनाने का है। यह हमें सिखाता है कि हम अपने परिवार और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाएं। बीरू सरपंच ने बादशाहपुर की सभी बहनों को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनकी रक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा इस रक्षाबंधन पर मैं अपनी बहनों से वादा करता हूं कि मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा, चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। इस मौके पर बादशाहपुर में रक्षाबंधन पर्व को लेकर खास उत्साह देखा गया और बीरू सरपंच के इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में खुशी और भाईचारे का माहौल बना दिया।

Comments are closed.