[post-views]

बीरू सरपंच बोले मैं बादशाहपुर का, बादशाहपुर मेरा

3,533

गुरुग्राम, 23 अगस्त (अजय) : आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बादशाहपुर क्षेत्र में दावेदारों की कतार लंबी होती जा रही है, और इस बार चर्चा में हैं क्षेत्र के जाने-माने बीरू सरपंच। बीरू सरपंच ने अपनी दावेदारी को मजबूत करते हुए कहा, “मैं बादशाहपुर का हूं और बादशाहपुर मेरा है। यहां की जनता ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया है, और अब समय आ गया है कि मैं उनके लिए विधानसभा में उनकी आवाज़ बनूं। बीरू सरपंच जिन्हें क्षेत्र में बादशाहपुर का मसीहा कहा जाता है, ने अपने सरपंची कार्यकाल के दौरान भी विभिन्न विकास कार्यों को कराकर जनता का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित पहली पार किया था। उनके नेतृत्व में गांवों में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुए थे। जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके समर्थकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, अब बादशाहपुर की जनता उनके नेर्त्तिव में विधायक बनाकर उन्हें अपने अपने इलाकों में कार्य करानी चाहती है। बीरू बोले बादशाहपुर की जनता ने मुझे हमेशा अपना नेता माना है, और मैं उनकी सेवा में हमेशा तत्पर रहा हूं। अब समय आ गया है कि हम मिलकर बादशाहपुर को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएं। मेरा सपना है कि बादशाहपुर का हर नागरिक सशक्त और खुशहाल हो, और इसके लिए मैं विधानसभा में आपकी आवाज़ बनना चाहता हूं। बीरू सरपंच की दावेदारी ने क्षेत्रीय राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। उनके समर्थकों का मानना है कि बीरू सरपंच का चुनाव लड़ना एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। जनता के बीच उनकी छवि एक सशक्त और ईमानदार नेता की है, जो हर वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बीरू सरपंच का कहना है कि वह अपने संघर्ष और सेवा के बल पर चुनाव जीतकर बादशाहपुर की तस्वीर बदलने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।

Comments are closed.