[post-views]

बीती रात नजफ़गढ़ नाला टूटने से 24 घंटें में जलमग्न हुई 100 एकड़ भूमि

48

बादशाहपुर, 14 अगस्त (अजय) : महीनों से जिस जलमग्न भूमि का मामला परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद द्वारा उठाया जा रहा था उसकी स्थिति उस वक्त और भयावक हो गई जब बीती रात्री अचानक तेज बरसात से खेड़की माजरा के पास जमीन पर नजफ़गढ़ ड्रेन की पटरी टूटने से ड्रेन का पूरा गन्दा पानी साथ में लगती करीब 100 एकड़ भूमि में पूरी तरह से भर गया और आस-पास में बाढ़ जेसे हालात बन गये मामले की सुचना मिलते ही परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने मौके पर पहुंचे और सोशल मिडिया के माध्यम इस समस्याओं को उठाते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इस टूटी हुई पटरी को दुरुस्त करने की मांग उठाई और सरकार को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यह पानी अब आस-पास में बने घरों में घुसने लगा है जिससे पूरी तरह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है बीती रात अचानक पटरी टूटने से जिस तरह से 100 एकड़ में जल भरवा हुआ है उससे आस-पास के हालात बाढ़ जेसे बन गये है और लोगों के घरों और रास्तों का मुख्य सम्पर्क टूटने से लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गये है जिस पर सरकार को तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेना चाहिए
अधिकारी वर्जन :
जीएमडीए विभाग के एस.डी.ओ. संजीव कुमार का कहना है कि मामला दुसरे विभाग का था, लेकिन उन्होंने लेबर लगाकर टूटी हुई पटरी को रिपेयर कराने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है आज रात तक व्यवस्था पूरी तरह से नियन्त्रण कर पानी को रोक दिया जाएगा
संजीव कुमार, एस.डी.ओ., जीएमडीए गुरुग्राम

Comments are closed.