[post-views]

गठबंधन को जीत दिलाकर बीजेपी की तानाशाही का जवाब देगी जनता : बीरू सरपंच

2,355

गुरुग्राम, 19 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सह सचिव बीरू सरपंच ने लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर गुरुग्राम से गठबंधन उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजय दिलाने का निवेदन किया। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी की सरकार वन नेशन वन लीडर की अनैतिक सोच के जरिए देश को विपक्ष विहीन बनाने का प्रयास कर रही है। सरकार के  जनविरोधी कार्यों के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं को सलाखों के अंदर डालने का प्रयास किया जा रहा है। देश की जनता बीजेपी के इन अनैतिक कार्यों को जान चुकी है और यही कारण है कि गुरुग्राम के साथ हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित पूरे देश में गठबंधन को जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है। बीरू सरपंच ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में केवल वोट बैंक की राजनीति की है, देश के विकास को बहुत पीछे छोड़ दिया गया है। इसका प्रमाण गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है, जहां जनता आज मूलभूत सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में प्रस्तावित जनकल्याणकारी कार्यों को भी पूरा नहीं कराया। आज बीजेपी दावा कर रही है कि हरियाणा से 12 हाईवे गुजर रहे हैं लेकिन बीजेपी को यह नहीं मालूम है कि इनमें से अधिकतर हाईवे का निर्माण पूर्व की सरकार के कार्यकाल में शुरू हो चुका था, जिसे बीजेपी सरकार पूरी तरह से पूर्ण भी नहीं कर पाई। पिछली सरकारों द्वारा कराए गए कार्यों को गिनाकर बीजेपी विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बिजली समस्या को लेकर त्रस्त है। पूरी रात बिजली गायब रहती है, फिर भी बिल का भुगतान सबसे अधिक करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली देकर जनता को जो राहत पहुंचाई है, उसे लोग कभी भूल नहीं सकते और अब हरियाणा के लोग भी सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियों की सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं से जूझ रही जनता परिवर्तन करने जा रही है, इस बार देशभर में इंडिया गठबंधन को बहुत बड़ी जीत मिलेगी। बीरू सरपंच ने लोगों से निवेदन किया कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें।

Comments are closed.