[post-views]

भाजपा हेलीमंडी मंडल संयोजक बनने पर हीरालाल का भव्य स्वागत

69

बादशाहपुर, 22 फरवरी (अजय) : हीरालाल नम्बरदार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संवाद मा. मोदी कार्यक्रम के लिए हेलीमंडी मण्डल संयोजक बनाया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 28 फरवरी को सुबह 11 बजे मोदी बूथ के कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद करेंगे। हीरालाल ने कहा आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर एकबार फिर सौपने को तैयार है। आज देश विदेश में नरेंद्र मोदी की कूटनीति का डंका बज रहा है। जो कायराना हमला पुलवामा में हुआ उस पर बोलते हुए हीरालाल ने कहा कि जिस प्रकार उड़ि का जवाब सर्जीकल स्ट्राइक करके दिया था, उसी तरह जितना गहरा जख्म पाकिस्तान समर्थित जैस ए मोहम्मद ने भारत को दिया है बदला भी उतना ही बड़ा होगा।
हीरालाल ने इस कार्यक्रम का संयोजक बनने पर खुशी जाहिर की व बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व व जिला नेतृत्व का आभार जताया व कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत झोंक दूँगा, क्योंकि प्रधान सेवक मेरे ही नही बल्कि मेरे जैसे देश के करोड़ो युवको के आदर्श है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजबीर यादव, आजाद सिंह, विजय दुकानदार, रोहतास यादव, गुले मिस्त्री, ओम मिस्त्री, बलवान सिंह, समशेर सिंह, झुंनडू शर्मा, कृष्ण यादव, सतबीर सिंह ने खुशी जाहिर की।

Comments are closed.