[post-views]

बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत के प्रचार-प्रसार में धर्मेन्द्र तंवर ने झोंकी ताकत

2,429

 गुरुग्राम, 19 मई (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेन्द्र तंवर ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत के साथ पूरी दुनिया में हिन्दू धर्म को प्रचलित किया है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरी निष्पक्षता के साथ देश के कोने-कोने तक समग्र विकास करने का काम किया है। इसके साथ पीएम मोदी ने भारत को दुनिया में आगे भी बढ़ाया है। आज भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि इसके साथ पीएम मोदी की सरकार ने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का महा आयोजन करने के साथ पूरे देश में धार्मिक जागरण किया है। सनातन धर्म की संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण के लिए बीजेपी सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि देश में सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए फिर भाजपा की सरकार और पीएम मोदी का प्रधानमंत्री बने रहने जरूरी है। देश की जनता यह जानती है कि बीजेपी सरकार और पीएम मोदी ही सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित कार्य कर सकते हैं। इसके प्रति किसी अन्य दलों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार के इन कार्यों से हिंदू समाज का विश्वास पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूरी तरह से अटल है। इस चुनाव में जनता 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए तैयार। धर्मेन्द्र तंवर ने निवेदन किया कि सनातन धर्म के जागरण और देश के विकास के लिए बीजेपी को मतदान कर गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.