[post-views]

भाजपा ने बदली गुरुग्राम की सूरत, राव नरबीर के नेतृत्व में हुआ था रिकॉर्ड विकास : अजीत यादव

8,820

गुरुग्राम, 20 सितम्बर (ब्यूरो) : राव नरबीर के समर्थक अजीत यादव बोले भाजपा ही वह एकमात्र पार्टी है जिसने गुरुग्राम की सूरत बदलने का ऐतिहासिक कार्य किया है। शहर में नए फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड सड़कों के निर्माण से विकास को नई दिशा मिली, और यह सब तब संभव हो पाया जब राव नरबीर बादशाहपुर से विधायक बने थे और प्रदेश में मंत्री के पद पर आसीन हुए थे। अजीत यादव ने बताया कि राव नरबीर के कार्यकाल में गुरुग्राम को ट्रैफिक समस्या से बड़ी राहत मिली, और शहर के बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार हुआ। उन्होंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी, जिससे गुरुग्राम की कनेक्टिविटी बेहतर हुई और विकास की गति को नई ऊर्जा मिली। अजीत यादव एव भाजपा समर्थकों का कहना है कि राव नरबीर के कार्यकाल में गुरुग्राम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। शहर को मिली इन सुविधाओं का श्रेय भाजपा की योजनाओं और राव नरबीर के नेतृत्व को जाता है। अब आगामी चुनाव में भाजपा समर्थकों ने जनता से अपील की है कि एक बार फिर से कमल का बटन दबाकर राव नरबीर को विजयी बनाएं ताकि विकास का यह सिलसिला जारी रहे। राव नरबीर की जीत से गुरुग्राम और बादशाहपुर का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा। राव नरबीर की विकास योजनाओं को लेकर जनता में उत्साह है, और भाजपा को विश्वास है कि इस बार भी जनता उनका साथ देगी।

Comments are closed.