[post-views]

भाजपा ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली देकर सभी वर्गों का दिल जीता : तेजपाल तंवर

3,668

गुरुग्राम, 21 सितम्बर (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली देकर सभी वर्गों का दिल जीता है। जबकि कांगेस की सरकार ने प्रदेश में केवल क्षेत्रवाद व जातिवाद फैलाकर भेदभाव की राजनीति की थी। यह आरोप शुक्रवार को भाजपा के सोहना से प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने दस साल में केवल विकास को तवज्जो दी है। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी लोगों को बरगला कर फिर सत्ता तक पहुंचना चाहती है। लेकिन यहां की जनता सब जानती है। जनता ने भाई-भतीजावाद, जातिवाद झेला है और अब जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। तेजपाल तंवर ने शुक्रवार को बाइखेड़ा, कुलियाका, खत्रिका, सरमथला, लोहसिंघानी, चमनपुरा, राहका, सतलाका, नुनेरा व नाई नंगला में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने तेजपाल तंवर का भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए तंवर ने कहा कि वे पिछले पांच साल में विकास कार्य नहीं करवा पाए, लेकिन इस बार मौका मिला तो सोहना क्षेत्र के एक-एक गांव में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। सोहना क्षेत्र ने उनका वर्ष 2014 में पूरा साथ दिया था और इस बार भी क्षेत्र की जनता से उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे उन्हें विधानसभा पहुंचाएंगे। तेजपाल तंवर ने कहा कि किसी एक जाति से चुनाव नहीं जीता जाता, इसके लिए 36 बिरादरी का साथ व आशीर्वाद होना चाहिए। तंवर ने कहा कि विपक्षी नेता कई प्रत्याशियों को दल-बल का लालच देकर मैदान में खड़ा किया है। लेकिन विपक्षी नेताओं के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। क्षेत्र की 36 बिरादरी उनके साथ है। सोहना शहर के व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि वे तंवर के साथ हैं। तेजपाल तंवर ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर उन्हें जनता वोट- स्पोर्ट करेगी। जिसके पीछे उनकी साफ छवि है।

Comments are closed.