[post-views]

बीजेपी सरकार ने साकार किया रामराज्य का सपना : अनिल यादव

5,359

गुरुग्राम, 13 मई (ब्यूरो) : बीजेपी नेता अनिल यादव कन्हेई ने केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनको भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। अनिल यादव ने कहा कि बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने देश और प्रदेश में रामराज्य का सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को घर-शौचालय दिया गया। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जहां पूरे देश भर में स्वच्छता आई है, वहीं घर-घर शौचालय होने का संकल्प भी पूरा हो रहा है। अनिल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए बीजेपी सरकार ने देश के करोड़ों गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया है। पीएम मोदी ने देश के गरीब की चिंता की है, कोरोना काल में गरीबों और मजदूरों की स्थिति को देखते हुए बीजेपी सरकार ने निशुल्क राशन देने की योजना शुरू की और आज भी यह योजना जारी है। मुफ्त राशन योजना से करोड़ों गरीब परिवारों को भूख की चिंता से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में सरकारी राशन योजना का दुरुपयोग किया गया, लोगों को सरकारी राशन की दुकानों से पैसे पर भी राशन नहीं मिलते थे लेकिन केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस समस्या का विधिवत समाधान हुआ। कोरोना काल में शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए गए। आज देश के हर नागरिक को उनका अधिकार प्राप्त हो रहा है। यही सुख और समृद्धि रामराज्य को साकार करने जैसी है। अनिल यादव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के लोकप्रिय नेता राव इंद्रजीत सिंह ने एक सजग प्रहरी की तरह गुरुग्राम के लोगों के हितों की रक्षा की है, इसलिए सभी नागरिकों से विनम्र निवेदन है कि इस बार भी राव इंद्रजीत सिंह का समर्थन कर उन्हें भारी मतों से विजय दिलाएं।

Comments are closed.