[post-views]

भाजपा सरकार ने पुरे किये चुनाव के वायदे : अजय यादव

53

गुड़गांव (अजय) : हरियाणा अलग राज्य बनने के बाद से ही ग्राम जिला में विश्वविद्यालय की मांग उठ रही थी। इस मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया जिसकी कक्षाएं भी लगनी शुरू हो गई है। उक्त बातें बादशाहपुर किसान मोर्चा मंडल के अध्यक्ष अजय यादव ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि इसके अलावा गुरुग्राम जिला के खेड़की माजरा मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। सेक्टर 67 में 300 बेड के अस्पताल का काम पीपीपी मोड पर चालू होगा जिसके 10 अक्टूबर माह में लोड किए जाएंगे इसके अलावा राव ननरबीर सिंह के प्रयासों के चलते ही राजीव चौक इफको चौक महाराणा प्रताप चौक तथा सिग्नेचर टावर पर फ्लाईओवर बनने से यातायात सुगम हो गया।

Comments are closed.