[post-views]

भाजपा गुरुग्राम के प्रमुख कार्यकर्ताओं की हुई वर्चुअल बैठक

198
  1. आज भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के प्रमुख कार्यकर्ताओं की हुई वर्चुअल बैठक। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने गुरुग्राम जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की  वर्चुअल बैठक की । बैठक में 17 सितंबर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर 7 अक्टूबर तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की व वार्ड नंबर 34 के उपचुनाव की विजय की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया कि आगामी 13 अक्टूबर को पंचकूला में होने वाली प्रांत परिषद की बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष व महामंत्री, सभी विभागों के जिला संयोजक, सभी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मंडलों के प्रभारी, जिला विस्तारक,  बैठक में शिरकत करेंगे।  वर्चुअल बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, जिला उपाध्यक्ष जिला सचिव, मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, स्थानीय निकाय के कुलदीप यादव पार्षद, रामवीर भाटी, मिडिया प्रभारी अजीत यादव, नीरज यादव, जितेंद्र चौहान, आदि कार्यकर्ता बैठक में रहे।

Comments are closed.