[post-views]

भाजपा गुरुग्राम चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी हुई घोषित

56

भाजपा गुरुग्राम के चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ गुरुग्राम के जिला संयोजक डॉक्टर हनीश बजाज (बाल रोग विशेषज्ञ नारायणा हॉस्पिटल) की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित सेक्टर 10ए में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ उपस्थित रही। बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित गई। डॉक्टर हनीश बजाज जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, सदस्यों में डॉक्टर एम.एस गर्ग, डॉ अमिताभ यादव, डॉ पवन यादव, डॉ एनिमिक, डॉ प्रदीप चौहान, डॉ सुशील यादव, डॉ नवीन, डॉ रामवीर गोस्वामी, डॉ राकेश, डॉ हरिओम, डॉ राघव, डॉ संदीप, डॉ रेखा सोनी, डॉ सौरभ पांडे,  राजेश अरोड़ा, डॉ अशोक कथुरिया, डॉ ममता कौशिक, डॉ विजय कपूर, डॉ विवेक चुध को सदस्य नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि दुनिया में अगर दूसरा भगवान है तो वह डॉक्टर है उन्हें पूरा विश्वास है कि पार्टी के काम के साथ-साथ जन सेवा का कार्य भी आप निरंतर लोगों के बीच में रहकर करेंगे। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों संगठन का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि जो संगठन ने हमें जिम्मेवारी दी उस पर पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। और संगठन के कार्य के साथ-साथ अपने -अपने क्षेत्र में जरूरी व वंचित लोगों की जन्म सेवा का कार्य करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी , कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल, कार्यालय मंत्री यादराम जोया (पार्षद), मीडिया प्रभारी अजीत यादव, सह- मीडिया नीरज यादव उपस्थित रहे।

Comments are closed.