[post-views]

भाजपा ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता देकर युवाओं को दिया अधिकार : प्रभारी इंद्रजीत

3,526

गुरुग्राम, 23 मई (ब्यूरो) : बीजेपी युवा मोर्चा के रेवाड़ी प्रभारी इंद्रजीत यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह के समर्थन में लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क स्थापित कर नागरिकों से उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। इंद्रजीत यादव ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में युवा शक्ति का विकास हुआ है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में युवाओं को आगे बढ़ाने का अवसर और लाभ प्रदान किया है। पार्टी में भी युवाओं को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन कर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में युवा नेतृत्व को मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपना इसका प्रमाण है। इंद्रजीत यादव ने कहा कि पूर्व की सरकारों में सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता नहीं होने के कारण युवाओं में निराशा रहती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगा और पूर्ण पारदर्शिता के साथ नौकरियां प्रदान करने का सिलसिला शुरू हुआ। हरियाणा में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में निष्पक्ष रूप से मेरिट के आधार पर पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी प्रदान करने का काम किया है। इससे पूरे प्रदेश की जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति पूरी तरह से कायम है। इस विश्वास के आधार पर गुरुग्राम और पूरे हरियाणा के साथ देशभर में भाजपा की जीत होगी।

Comments are closed.