[post-views]

भाजपा की गोहाना रैली में उमड़ा जनसैलाब : हरिन्द्र दायमा

1,492

गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज दायमा के पुत्र, युवा नेता और पार्षद पद के भावी उम्मीदवार हरिंद्र दायमा ने कहा कि गोहाना की सब्जी मंडी में आयोजित भाजपा की रैली ने एक नया इतिहास रचा। हरिंद्र दायमा ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली में नहीं आ सके लेकिन कार्यक्रम में जनता की भारी भीड़ रही। रैली में जनता के उत्साह ने साबित कर दिया कि लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति अडिग है। गृह मंत्री अमित शाह ने फोन के जरिए ही लोगों को संबोधित किया और न पहुंच पाने के लिए क्षमा भी मांगा। उन्होंने लोगों से हरियाणा की दस सीटों पर भाजपा को जिताने का आह्वान किया। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में जातिवाद खत्म हुआ है। 70 साल में जितना विकास  हुआ उतना भाजपा सरकार ने आठ साल में ही करके  दिखाया है। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि मैं जल्द गोहाना में आने की कोशिश करूंगा। गृह मंत्री ने हरियाणा के सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ भी की। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास सिद्ध कर रहा है कि भाजपा सरकार ने पूरी तरह से समर्पित और संकल्पित होकर विकास कराने का काम किया है। हरिन्द्र दायमा ने कहा कि हरियाणा में आगामी नगर निगम चुनावों के साथ अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी पार्टी की सरकार बनेगी।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.