[post-views]

भाजपा में नवदायित्व मिलने पर राकेश यादव को बधाई देने पहुंच रहे समर्थक

53

भारतीय जनता पार्टी की जिला टीम में शामिल राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष का नवदायित्व मिलने पर उनके समर्थक तथा शुभचिंतक उनके कार्यालय पहुँचकर बधाई दे रहे है। कार्यालय के बाहर बधाई देने वालों का लगातार ताँता लगा हुआ है। जिस पर राकेश यादव ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हुए सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति एवं युवा साथियों का आभार भी व्यक्त किया है। राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लोगों का कहना है कि राकेश यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार करने में पूरी ताकत झोकर पार्टी को मजबूत करने में लगे है। उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर अब बड़े स्तर पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा पार्टी से और जुड़ेंगे जिससे पार्टी संगठन और मजबूत होगा। राकेश यादव ने कहा कि वह पार्टी के एक छोटे से सिपाही है उन्हें संगठन की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नही छोड़ेगें। अगले कुछ दिनों में पार्टी की नीतियाँ तथा सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।

Comments are closed.