[post-views]

BJP किसान प्रदेश अध्यक्ष से युवा प्रभावित, ABVP से जुड़ेगा बड़ा धड़ा

71

बादशाहपुर, 10 जनवरी (अजय) : सोहना रोड स्थित हरियाणा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान कॉलेजों के युवा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा समय सिंह भाटी के विचारों से इस तरह प्रभावित हुए कि उन्होंने ए.बी.वी.पी. छात्र संगठन से जुड़ने का फेसला किया समय सिंह भाटी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीती करने के लिए अब पढ़ाई विशेष रूप से अहम हो चुकी है राजनीती से पहले युवाओं को अपनी पहचान बनानी चाहिए ताकि आगे चलकर उन्हें सही गलत का फर्क महसूस हो सके उन्होंने कहा कि कॉलेज से बच्चे पढाई के साथ साथ अपनी उस फिल्ड को भी चुनते है जिस पर चल कर वह अपने भविष्य को सवारने का फेसला करते है कॉलेज में राजनितिक शास्त्र से पढाई कर रहे दर्जनों युवाओं राजनितिक गुर सिखने समय सिंह भाटी के समक्ष पहुंचे थे युवाओं को राजनीती की पाठशाला का ज्ञान देते हुए समय सिंह ने कहा कि कॉलेज में पढाई के साथ-साथ छात्र अच्छी राजनीती भी करना सिख सकता है जिसके लिए उन्हें छात्र संगठन से जुड़ कर अपनी इस राजनीती की पारी शुरू कर सकते है कॉलेजों से ही युवाओं की आवाज पर देश में बदलाव की लहर शुरू होती है युवाओं के आहान और कार्यो के दम कर ही देश और प्रदेश में सरकारें बनती है जिससे देश में युवाओं की भूमिका अहम मानी जाती है समय सिंह भाटी के विचारों से प्रभावित होकर सेकड़ों युवाओं ने कॉलेज के छात्र संगठन से जुड़ने का फेसला कर ए.बी.वि.पी. के साथ जुड़ने का फेसला करते हुए जल्द एक बड़ा धड़ा ए.बी.वी.पी. से जुड़ने जा रहा है जिससे ए.बी.वी.पी. को क्षेत्र में आगे चलकर बड़ी कामयाबी मिलेगी

फोटो : प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाति के समक्ष पहुंचे कॉलेज के युवाओं का द्रश्य

 

Comments are closed.