[post-views]

भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक हुई सम्पन्न : अजित

55

बादशाहपुर, 21 जुलाई (अजय) : भाजपा जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी 15 मंडल के शक्तिकेंद्र प्रमुखों की एक बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय गुरुकमल सेक्टर 30 गुरुग्राम में सम्पन्न हुईl बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी शक्ति केंद्र प्रमुख को पार्टी के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की सभी शक्ति केन्द्र प्रमुखो अपने शक्ति केंद्र के सभी बूथों पर बूथ समिति का निर्माण करना पन्ना प्रमुख बनाना व पन्ना प्रमुख की समिति बनाने के बारे में बताया गया। तीन अगस्त को सभी शक्तिकेंद्र प्रमुखों का प्रशिक्षण वर्ग लगेगा जिसमें प्रभारी के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव जी मौजूद रहेंगी। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगाl इसके तहत गुरुग्राम ज़िले के सभी मंडलों के सभी गांवों, सेक्टरों, कालोनियों में पहले ही बैठक कर सभी तैयारियां कर ली जाएगीl इस अभियान के तहत देश में 20 करोड़ से ज़्यादा घरों और सौ करोड़ से अधिक लोग तीन दिनों में अपने अपने घर पर तिरंगा लगाएंगेl यह कार्यक्रम देश के हर नागरिक के दिलो दिमाग़ में देश भक्ति की भावना को बड़े स्तर पर ले जाने का कार्य करेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, ज्योति डेंबला, राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा जिला महामंत्री मनीष गाडोली जिला सचिव प्रदीप जैलदार, सुरेंद्र गहलोत, कार्यालय मंत्री यादराम जोया पार्षद, जिला मीडिया सहप्रभारी जयवीर यादव सभी मंडलों के अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडलों के महामंत्री व शक्तिकेंद्र प्रमुख मौजूद रहे।

Comments are closed.