[post-views]

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण एंव जिला कार्यसमिति हुई संपन्न

37

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी गुरूग्राम के दो दिवसीय  प्रशिक्षण एंव जिला कार्यसमिति संपन्न हुई। जिला मीडिया प्रभारी आजीत यादव ने बताया की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में दो दिवसीय जिला प्रशिक्षण एवं जिला कार्यसमिति हुई। दो दिवसीय में कार्यसमिति में कुल 11 सत्र रहे।  प्रथम दिन पहले सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, दूसरे सत्र की अध्यक्ष्ता जी.एल. शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष व मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री जे.पी.दलाल, तीसरा सत्र की अध्यक्ष्ता सुरजपाल व डा. सुधा यादव, चौथेसत्र की अध्यक्षता मेयर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, पाँचवे सत्र की अध्क्षता समय सिंह भाटी, छठे सत्र की अध्यक्षता उषा प्रियदर्शी  व मुख्य वक्ता अरूण यादव ने मीडिया एंव सोशल मीडिया के बारे में अपने विचार रखे। दूसरे दिन सातवें सत्र की अध्यक्षता प्रदेश सचिव व विघायक सत्यप्रकाश जरावता रहे। उन्होने कार्याकर्ताओ को जिला सगंठन विस्तार एंव सुदृढीकरण को लेकर विस्तार से कार्याकर्ताओ का मार्गदर्शन किया। उन्होने बताया कि सगंठन अनुशाक्षित समूह का एक विचार है। भाजपा एक विचार धारा कि पार्टी हैं लोक संपर्क, लोक सग्रंह,लोक संवाद,लोक योजना के तहत कार्याकर्ताओं को कार्य करना चाहिए। आठवें सत्र की अध्यक्षता कल्याण सिंह चौहान, नोवां सत्र की अध्यक्षता अजीत बेनीवाल व मुख्य वक्ता  सुखविंदर मांढी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सत्य,तथ्य और किसान आदोंलन, दसवा सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह व मुख्य वक्ता जिला के प्रभारी व पलवल से विधायक दिपक मंगला ने केन्द्र सरकार की सात साल की उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। ग्यारहवा व आतिंम सत्र में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने जिला कार्यकारिणी,मडंल योजानाओ के बारे में कार्याकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। जिला अध्यक्ष गार्गी ने  दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आए वक्ताओं एंव सभी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद प्रकट किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गुरूग्रमा जिले के सभी प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश में मोर्चा,विभाग एंव प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मडंल अध्यक्ष, मडंल महामंत्री, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, निगम पार्षद व सभी जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.