[post-views]

भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता मायूस होकर इनेलों में होंगे शामिल : अभय चौटाला

68

गुड़गांव (अजय) : इनेलों नेता अभय चौटाला ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं के बारे में भाजपा को घेरते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता इनेलों में अगली पंगती में बेठ कर 15 सालों तक पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे थे वह अब भाजपा में जाकर अगली पंगती में बेठने के लिए वर्तमान कार्यकर्ताओं को खराब करने का कार्य करेगें जिसके बाद भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता मायूस होकर इनेलों में आने का काम करेगें और इनेलों पार्टी फिर मजबूत स्थिति में आकर हरियाणा में सरकार बनाने का कार्य करेगी

Comments are closed.