[post-views]

भाजपा किसान मोर्चा बादशाहपुर मण्डल का हुआ विस्तार : मुकेश

75

भाजपा किसान मोर्चा जिला गुरूग्राम बादशाहपुर मण्डल पदधिकारीयो ओर कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा मण्डल अध्यक्ष मनोज तवर की अध्यक्षता में हुई l बैठक में विरेन्द्र यादव चेयरमैन जिला अध्यक्ष , दिनेश कुमार उपाध्यक्ष , करमचंद उपाध्यक्ष, मुकेश यादव जैलदार जिला महामंत्री, सुनील मंडल अध्यक्ष, जयवीर महामंत्री,  प्रमुख रुप से उपस्थित रहे । विरेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष ने सभी नव नियुक्त पदधिकारीयो को बधाई और शुभकामनाएं दीं। ओर भाजपा  की नीतियों ओर रितीयो से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।  भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की l  जिला अध्यक्ष ने सभी सम्मानित व्यक्तियों से आग्रह किया कि पार्टी और सरकार द्वारा जनहित में जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, खासकर किसानों के हित में सरकार द्वारा जितने भी कदम उठाए गए हैं l  इन सभी को जन-जन तक पहुंचाएं और उन्हें विस्तार पूर्वक समझाएं l विपक्ष द्वारा झूठ मुठ की प्रचारित भ्रामक बातों से जनता को सावधान करें, ताकि कोई भी जनता खासकर भोले-भाले किसान भाई विपक्ष की बातों में आकर अपना नुकसान ना करें। मनोज तंवर मण्डल अध्यक्ष ने सभी नये पदधिकारीयो के नाम की घोषणा की। नव नियुक्त टीम में ओमपाल, अनिल यादव, समय सिंह उपाध्यक्ष, जयपाल राघव महामंत्री , सचिन मित्तल सचिव, अमित राठी मिडिया , श्याम सुन्दर बजाज , प्रमोद त्यागी, ब्रह्म बोकन, कुशल यादव , महेश भारद्वाज को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।

Comments are closed.