बादशाहपुर, 29 दिसम्बर (अजय) : भारतीय जनता पार्टी जिला गुरुग्राम के चारों विधानसभा के 14 मंडलों के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित सेक्टर 10ए गुरुग्राम में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश यादव काटरपुरी ने किया। जिला मीडिया प्रभारी अजित यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण शिविर को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की व संगठनात्मक विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंडल पार्टी का स्तम्भ होता है। पार्टी के प्रति पदाधिकारी का क्या दायित्व बनता है, उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करें। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं बारें में अवगत कराएं। इसके लिए उन सभी योजनाओं का अपने बिच प्रचार-प्रसार करें। मंडल अध्यक्ष अपनी पार्टी का कार्यालय खोलें एवं अपने पदाधिकारियों से महीनें में एक बार बैठक अवश्य करें। पार्टी में चल रहे संगठनात्मक कार्यो को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करें। बैठक में मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा, जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया, सोशल मीडिया प्रभारी रामबीर भाटी, पटौदी विधानसभा के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, देवेन्द्र यादव, अभय चौहान, बादशाहपुर विधानसभा से सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, श्रीदौलतराम, रामनिवास, आरुणी शुक्ल, गुरुग्राम विधानसभा से मंडल अध्यक्ष श्रवण आहूजा, अभिशेष गुलाटी, प्रियवत कटारिया, सोहना विधानसभा के मंडल अध्यक्ष मनोज राघव, गौरव चुघ, मुकेश शर्मा बिस्सर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो : 14 मंडलों के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक व भाजपा नेताओं को पुष्प अर्पित करते हुए।
Comments are closed.