[post-views]

बादशाहपुर को बनाएंगे हरियाणा के डेवलपमेंट की विंडो : मनीष यादव

59

गुरुग्राम (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष यादव का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है । जनसंपर्क कार्यक्रमों में हर उम्र और वर्ग के लोग उनसे मिलने, सुनने और अपना आशीर्वाद देने उमड़ रहे हैं । जहां मनीष यादव एक ही बात कह रहे हैं कि वे क्षेत्र की जनता का सेवक बनकर उनकी समस्याओं के समाधान और विकास के काम कराने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं । लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में माहौल बन रहा है उससे यहां भाजपा की एकतरफा जीत से इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा नतीजे के दिन 24 अक्टूबर के बाद हम सब मिलकर बादशाहपुर को हरियाणा के डेवलपमेंट की विंडो बनाने के काम में जुट जाएंगे ।
मंगलवार रात्रि तक चले सरहौल, डूँडाहेड़ा, मुल्लाहेड़ा, कार्टरपुरी, चौमा, बजघेड़ा, सराय, जहाजगढ़, बाबूपुर, धर्मपुर, मौहम्मदहेड़ी, दौलताबाद गांव में जनसम्पर्क कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि हरियाणा बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है । बादशाहपुर इस बदल रहे और बन रहे हरियाणा को आगे ले जाने का पहला क्षेत्र बनें इस पर काम करने का हम एक विज़न तैयार कर रहे हैं, जिसमें आपकी राय शामिल है ।

जनसंपर्क कार्यक्रमों में जिस प्रकार युवाओं की भागीदारी दिखाई दे रही है उससे भाजपा के प्रति युवाओं का भरोसा देखते ही बन रहा है और यही भाजपा की ताकत है । उन्होंने लोगो से कहा कि आप इस बात के निश्चिंत रहे भाजपा समस्याओं के समाधान, विकास के काम और रोज़गार के लिए किसी को भी निराश नहीं करेगी । उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान के दिन वे पार्टी के चुनाव चिन्ह्र कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर भाजपा को जिताएं ।

Comments are closed.