गुजरात के कच्छ से पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जयंती भानुशाली की जिस वक्त हत्या की गई वह सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मालिया स्टेशन के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर पहले भानुशाली पर फायरिंग की. इस दौरान गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
News Source : http://zeenews.india.com
Comments are closed.