[post-views]

भाजपा राज में मनोहर-मोदी प्रयासों से मेवात में अगले माह से रेल दौड़ने को तैयार

2,533

बादशाहपुर, 2 अक्टूबर (अजय) : मेवात को रेल का सपना अब पूरा होने वाला है। अगले माह से भाजपा राज में मनोहर मोदी के प्रयासों से हरियाणा के मेवात को रेल से जोड़ने का कार्य किया गया है। जिसके लिए मेवात की जनता में भाजपा सरकार के प्रति काफी ख़ुशी और उत्साह है। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से मेवात भाग को हर हाल में 30 नवंबर तक शुरू किया जाना है। मेवात इलाके में तावड़ू में स्टेशन बनाया जा रहा है।

 गुरुग्राम निवासी कमल यादव, बेगराज यादव, देविन्द्र शिकोपुर, सुरजीत यादव, सतीश यादव, प्रदीप हरसाना, इंद्रजीत यादव, निशांत राघव का कहना है कि भाजपा राज में ही मनोहर और मोदी के प्रयासों से मेवात को रेल से जोड़ने का कार्य मील का पथर शाबित होगा। वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर डब्ल्यूडीएफसी के रेवाड़ी-मेवात भाग पर 30 नवंबर से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इसके लिए 15 नवंबर तक रैंप बनाने से लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। ट्रेनों को दौड़ाकर ट्रायल किया जा चुका है। मेवात इलाके में तावड़ू में स्टेशन होगा। स्टेशन पर इस तरह रैंप का निर्माण किया जा रहा है, ताकि ट्रक या कैंटर सीधे सड़क से ट्रेन मालगाड़ी में चले जाएं। इससे समय की भी बचत होगी और आसपास ट्रैफिक का भी दबाव नहीं बढ़ेगा। भाजपा सरकार के प्रयासों से मेवात को बहुत बड़ी सौगात मिलने जा रही है, जिससे मेवात का पिछड़ापन दूर होगा और कारोबार के साथ साथ नए रोजगार भी मेवात में पैदा होगा और मेवात माँ चहुंमुखी विकास होगा।

Comments are closed.