[post-views]

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने गुरुग्राम RWA से की बैठक

272

गुरुग्राम (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने गुरुग्राम के सेक्टरों के आर.डब्ल्यू.ए. के सदस्यों और उनके प्रेसिडेंट के साथ विभिन्न मुद्दों से संबंधित विषय पर बैठक की और उनको यह भी आश्वासन दिया की उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए भरसक प्रयास करेंगे । इस बैठक में HSVP का एनहांसमेंट, एनक्रोचमेंट, मार्केट का अभाव, बिजली की समस्याएं और अवैध रूप से चलने वाले PG और गेस्ट हाउसों की समस्याओं आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी मेंबर्स ने दुख जताते हुए कहा कि जगह-जगह  बात करने के बाद भी कोई सांत्वना या आश्वासन नहीं मिला। सभी मेंबर्स ने कहा कि जिस प्रकार से मलिक जी ने समस्त हरियाणा का HSVP काएनहांसमेंट का मुद्दा सुलटाने में संयोगिता दिखाई है, उसी प्रकार से आपसे आशा करते हैं यह आप गुरुग्राम निवासी होने के कारण गुरुग्राम वालों की समस्याओं को अपना सहयोग देकर शहर वासियों की पीड़ाओं का निवारण करेंगे।

यह बैठक रमन मलिक जी के कार्यालय के हुई। इस बैठक में प्रवक्ता रमन मलिक, सेक्टर 28 के RWA प्रेसिडेंट हर्ष जैडका, RWA सदस्य संदीप दीक्षित, हरिंदर आनंद, संजीव लांबा, महावीर सिंह, अनिल जैन, के.र. बाबू व अन्य सदस्य उपस्थित थे। रमन मलिक ने सभी को आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया की उनके लाभ के लिए जो भी जरूरी कार्य होगा, वह करेंगे। मलिक ने सभी RWA सदस्यों की समस्याओं का आंकलन करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने जो योजनाएं लागू की गई है वह आप सभी की भलाई के लिए ही है। RWA सदस्यों ने मलिक जी का आभार व्यक्त करा और कहा की जिस प्रकार से बैठक कर लोगो के कष्ट को समझ के उसके लिए तत्परता से समाधान ढूढ़ने और कष्ट का निवारण करने लगे, आज राजनितिक क्षेत्र में इस प्रकार के सरल लोगो की आवश्कता हैं ।

Comments are closed.