[post-views]

भाजपा टिकट दावेदारी में इंद्रजीत समर्थक प्रो.हंसराज कई पैमानों पर फिट

3,805

गुरुग्राम, 21 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से भाजपा टिकट की दावेदारी में प्रो. हंसराज यादव ने जातिगत समीकरणों, स्थानीय निवासी होने और राव इंद्रजीत के समर्थन के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। योग्यता और स्थानीय जुड़ाव के पैमानों पर खरे उतरते हुए प्रो. हंसराज यादव टिकट की लड़ाई में मुख्य पायदान से अब पीछे नहीं दिख रहे हैं। प्रो. हंसराज को क्षेत्र में राव इंद्रजीत का समर्थन प्राप्त है, जो उनके पक्ष में एक बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। स्थानीय निवासी होने के नाते, वे जनता के बीच अपनी गहरी पकड़ बनाए हुए हैं। समर्थकों का मानना है कि अगर उन्हें भाजपा टिकट मिलता है, तो जनता से उन्हें बंपर वोट मिलना तय है। प्रो. हंसराज यादव की योग्यता, उनकी शिक्षा और सामाजिक सेवा के अनुभव ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया है। उनकी दावेदारी को मजबूत समर्थन मिलने से टिकट की दौड़ में वे प्रमुख दावेदार के रूप में उभर रहे हैं। अब सभी की निगाहें भाजपा के अंतिम निर्णय पर टिकी हैं, जो क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।

Comments are closed.