[post-views]

बादशाहपुर से भाजपा टिकट उम्मीदवारी को लेकर 3 नामों पर मंथन !

96

गुड़गाँव (ब्यूरो) : भाजपा नेताओं की दिल्ली दौड़ और तेज हो गई है, जल्द ही भाजपा अपनी पहली सूचि जारी कर बादशाहपुर उम्मीदवार के नाम की भी घोषणा कर सकती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बादशाहपुर से वर्तमान विधायक एवं केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य प्रो.हंशराज यादव बादशाहपुर का नाम पेनल में टिकट दावेदारी के लिए चल रहा है तीनो ही भाजपा नेताओं का कहना है कि बादशाहपुर में भाजपा सरकार ने अपार विकास कार्य कराए है पार्टी जिन्हें भी इस क्षेत्र से टिकट देती है, तो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी एकजुट होकर भाजपा चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले उम्मीदवार को जीताने का कार्य करेगा

भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार के प्रयास से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हुए हैं और अभी भी विकास कार्य कराने का सिलसिला जारी है। विकास कार्य से जनता पूरी तरह से संतुष्ट है। यही कारण है कि भाजपा सरकार को नागरिकों का एकतरफा समर्थन प्राप्त हो रहा है। बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बिजली, पानी सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझ रही थी। 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं का निराकरण हुआ और क्षेत्र में वर्षों से लंबित और प्रस्तावित विकास कार्यों को कराने का काम किया गया।

Comments are closed.