बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : नगर-निगम चुनाव में वार्ड 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार के समर्थन में चुनाव प्रचार अब और तेज हो गया है। भाजपा नेता मुकेश जैलदार ने घर-घर जाकर जनता से संपर्क बढ़ाया और कमल के निशान पर वोट देने की अपील की। मुकेश जैलदार और उनके समर्थक वार्ड 18 के हर गली, मोहल्ले और बाजारों में प्रचार अभियान चला रहे हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा मैं पिछले 15 वर्षों से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हूँ और हमेशा समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहा हूँ। मैं हर मुश्किल घड़ी में समाज के साथ खड़ा रहा हूँ और आगे भी ऐसे ही सेवा करता रहूँगा। मुकेश जैलदार ने यह भी कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि बादशाहपुर की जनता और वार्ड 18 के सम्मानित मतदाता आगामी 2 मार्च को कमल का बटन दबाकर ज्योति सुमित जैलदार को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। स्थानीय नागरिकों में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ी है और लोगों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।