[post-views]

‘ बीजेपी को वोट करने वाले और भाजपा के समर्थक राक्षस’: रणदीप सुरजेवाला

229

नई दिल्ली,14अगस्त। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों पर विवादित बयान दिया है. सुरजेवाला ने कहा है कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं वे राक्षस प्रवृत्ति के लोग होते हैं. हरियाणा के कैथल में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे ‘राक्षस’ प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं… कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार में युवा बेरोजगार हो गए हैं और बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही है. अगर सरकार किसी को नौकरी नहीं दे सकती है तो कम से कम नौकरी का मौका तो दे. सरकार यह भी नहीं कर पा रही है. सुरजेवाला ने यह बयान अपने गृह क्षेत्र कैथल में रविवार को दिया था.

सुरजेवाला के इस बयान पर सियासत भी गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोटर्स को राक्षस कह रही है. मतदाता हमारे लिए भगवान की तरह हैं. कांग्रेस के भगवान (सुरजेवाला) वोटर्स को राक्षस कह रहे हैं.

Comments are closed.