[post-views]

भाजपा युवा मोर्चा मानेसर ने निकाली तिरंगा यात्रा : प्रवीन

2,403

बादशाहपुर, 10 अगस्त (अजय) : आजादी के 75वां साल अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के आवहान पर आज पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता के सहयोग से भाजपा युवा मोर्चा मानेसर मण्डल अध्यक्ष प्रवीन यादव द्वारा युवा साथियों ने प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की अध्यक्षता मे ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली। जहां मानेसर से बिलासपुर, भौडाकलां, पटौदी तक गये। भोडाकलां में शहीदों को पुष्प अर्पण करके शहादत को याद करके उनको नमन किया। इस तिरंगा यात्रा में पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। गांव मानेसर से देवेंद्र मंडल अध्यक्ष, अजीत, अशोक, डॉक्टर, ओम प्रकाश, भूपेंदर, गौरव, सोनू, कैलाश, सुमीन, विनोद, विजयपाल फौजी, चरण सिंह, रिशांत, प्रदीप, मनोज, कैलाश,दिनेश, ताराचंद, रूपचंद, महेंद्र विनोद, चाँद, वेद, मनजीत वकील, रवि यादव, धोलू, अनिल व आस पास के गाँव के गणमान्य लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में मोजुद रहे।

Comments are closed.