[post-views]

बीजेपी के 400 पार के अहंकार को तोड़ेगी जनता : बीरू सरपंच

3,335

गुरुग्राम, 22 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ नेता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सह सचिव बीरू सरपंच ने लोगों से जनसंपर्क स्थापित कर गुरुग्राम से गठबंधन उम्मीदवार राज बब्बर को भारी मतों से विजय दिलाने का निवेदन किया। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में धर्म और संप्रदाय के नाम पर केवल नफरत फैलाने का काम किया है। विकास के नाम पर देश और  प्रदेश में कुछ भी नहीं हुआ। बीरू सरपंच ने कहा कि बीजेपी ने केवल विकास की घोषणाएं की है। धरातल पर विकास कार्य कहीं नहीं दिख रहा है। आज हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी है। सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं लेकिन बीजेपी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का काम नहीं किया। भ्रष्टाचार  समाप्त करने का झांसा देकर सत्ता में आई भाजपा ने सबसे अधिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है आज सरकारी विभागों में आम आदमी का काम नहीं हो रहा है। इसके बावजूद भाजपा देश का सद्भाव बिगाड़ कर 400 पार का दंभ भर रही है लेकिन देश की जनता इस बात को जानती है। बीरू सरपंच ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की देश में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी बौखलाहट में है और इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरदस्ती जेल में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी तानाशाही को और अधिक बढ़ाने के लिए देश को विपक्ष विहीन करने का षड्यंत्र रच रही है। देश और प्रदेश की जनता यह जानती है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खतरे में है। इंडिया को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन जरूरी है, इसलिए पूरे देश में आज गठबंधन के पक्ष में माहौल है। बीजेपी 400 तो दूर 200 सीटें भी नहीं प्राप्त कर सकेगी। वीरू सरपंच ने गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा के नागरिकों से निवेदन किया कि देश के विकास और संविधान की रक्षा के लिए गठबंधन के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर राज बब्बर को भरी बातों से विजई बनाएं।

Comments are closed.