[post-views]

बीजेपी की चुनाव जीतने की बड़ी तैयारी, यूपी में हो सकते हैं कई विभागीय फेरबदल

50

नई दिल्ली, 3जुलाई। भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। 80 लोकसभा सीटों वाला यूपी सबसे बड़ा राज्य है और पार्टी आलाकमान की नज़र यहाँ की सियासी गतिविधियों पर है।

संगठन और सरकार दोनों स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी है।इस बार उत्तर प्रदेश में दो प्रभारी हो सकते हैं। सरकार में कई बड़े मंत्रियों का क़द घटना तय है, कुछ बड़े विभागों में फेरबदल होगा। चुनाव को ध्यान में रखकर पूरी overhauling की तैयारी है।केन्द्रीय मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद यूपी में बदलाव होंगे।

संघ की लखनऊ में चली बैठक से भी निकल कर कई बातें दिल्ली तक पहुँची हैं। चुनाव जीतने के लिए कुछ परिवर्तन को ज़रूरी बताया गया है।

Comments are closed.