[post-views]

आयुध डिपो क्षेत्र में बिजली पानी और सीवर की समस्या का होगा समाधान : वर्धन यादव

2,506

गुरुग्राम, 14 मई (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने मशहूर फिल्म अभिनेता और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर चुनाव जीतने के बाद समाज के सभी वर्ग के नागरिकों को एक साथ लेकर चलते हुए उनकी हर समस्याओं का समाधान कराएंगे। वर्धन यादव ने कहा कि राज बब्बर जनता से संपर्क स्थापित करने के दौरान उनकी मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। आयुध डिपो क्षेत्र में बिजली पानी और सीवर की समस्या को उन्होंने गंभीरता से उठाते हुए इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है। वर्धन यादव ने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार थी तब तक आयुध डिपो के नागरिकों को किसी न किसी तरह से पानी और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहीं। हरियाणा में बीजेपी सरकार आने के बाद इस क्षेत्र के लाखों नागरिकों को सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया। इसको लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। और यही कारण है कि राज बब्बर की जनसभाओं में लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। सभी नागरिक उन्हें भारी मतों से विजय दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं। वर्धन यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सुविधाएं प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी कठिन पर बना दी है कि लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से बिजली पानी और सीवर की समस्या का समाधान नहीं हो सकता, बीजेपी सरकार जनता को केवल गुमराह करने का काम करती रही है, इसका जवाब लोकसभा चुनाव के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को मिलेगा। वर्धन यादव ने क्षेत्र के नागरिकों से निवेदन किया कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को भारी मतों से विजई बनाएं।

Comments are closed.