[post-views]

न्यू पालम विहार में आशीर्वाद समारोह, कुमुदनी को मिला जनता का समर्थन

3,505

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा के न्यू पालम विहार में आयोजित कार्यनीति आशीर्वाद समारोह में कुमुदनी राकेश दौलताबाद को क्षेत्र की जनता का व्यापक समर्थन मिला। समारोह में कुमुदनी ने न्यू पालम विहार की समस्याओं और उनकी कॉलोनी के विकास के मुद्दों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के मकानों पर हमेशा तोड़फोड़ की तलवार लटकी रहती थी, जिसे न भाजपा और न ही कांग्रेस की सरकार ने हल किया। कुमुदनी ने बताया कि राकेश दौलताबाद ने विधायक बनते ही अपनी पहली कलम से कॉलोनी को नियमित कराकर जनता को सबसे बड़ा उपहार दिया। यह कदम न्यू पालम विहार के निवासियों के लिए राहत की सांस लेकर आया और वर्षों से लंबित उनकी समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने कहा कि राकेश दौलताबाद ने हमेशा क्षेत्र की जनता के हितों को प्राथमिकता दी है और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। कुमुदनी ने अपील करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को उनके चुनाव चिन्ह बाल्टी के निशान का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाये और क्षेत्र के सुनहरे सपने को सच करने का सकल्प करें जनता ने भी समारोह में खुलकर कुमुदनी राकेश दौलताबाद का समर्थन किया और कहा कि उनके नेतृत्व में कॉलोनी में सभी विकास कार्य तेजी से पूरे हुए हैं। लोग खुशी-खुशी कुमुदनी के समर्थन में वोट देने की बातें करते नजर आए। कुमुदनी का इस दौरान भव्य स्वागत किया गया और जनता ने अपनी ओर से उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। समारोह में क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुमुदनी के प्रति अपना विश्वास और समर्थन व्यक्त किया।

Comments are closed.