[post-views]

रक्तदान शिविर में महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग

54

बादशाहपुर, 22 मई (अजय) : सामाजिक संस्था युवा एकता टीम द्वारा महासचिव सतीश शास्त्री के मार्गदर्शन में गांव खेडला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 52 युवाओं सहित महिलाओं ने रक्तदान कर संस्था की मुहिम से जुड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर सिविल अस्पताल गुरुग्राम की टीम ने डॉक्टर जनक यादव के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया। शिविर का उद्घाटन स्वामी विजयवेश ने विद्यालय की छात्रा नंदिनी से रिबन कटवा कर करवाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रामपाल, बाबा गंगादास, जतनवीर राघव पूर्व उपाध्यक्ष राजपूत महासभा गुड़गांव चौधरी संतराम, चेतनप्रकाश बघेल, नरेंद्र सरपंच, सूबेदार दलवीर, अजय सिरोहिया, सतेंद्र राघव, संत राम खटाना, विकास व राजू खटाना, हरवीर खटाना, अशोक दहिया, यशपाल प्रवक्ता, रामकुमार अंबाला, कुमारी निकिता, रविंद्र कुमार, सतीश देवी, मास्टर मुकेश सहित ग्रामीणों व संस्था के सदस्यों ने रक्तदान कर कैंप की व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

Comments are closed.